Dialog with loved ones – May 2020
शुभाशीर्वाद, सदैव प्रसन्न रहो,
इस बार निखिल महोत्सव आपने अपने-अपने घरों में धूमधाम से सम्पन्न किया। आपका उत्साह उच्चतम था, हजारों-हजारों साधकों द्वारा भेजी गई तस्वीरें, विडियो देखकर मेरा मन प्रफुल्लित हो गया। इस विपरीत समय में भी आपके हौसले बुलन्द है। आपका उत्साह निखिल प्रवाह से युक्त है।
एक बात मैं आपको कहना चाहता हूं कि मुझे अपने प्रत्येक शिष्य पर विश्वास था कि वह निखिल का ही लघु स्वरूप है और इस बार मेरा यह विश्वास पक्का हो गया है कि मेरे शिष्यों में, निखिल शिष्यों में कुछ विशेष अवश्य है। आप परीक्षा की घड़ी में अव्वल अंकों से उत्तीर्ण हुए।
मैं जानता हूं कि समय कठिन है, अशांत स्थिति है, परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। तुम्हारी भावनाओं में ज्वार-भाटा आ रहा है। कभी तुम प्रसन्न होते हो, कभी तुम एक दम निराश हो जाते हो। यह सब तुम्हारे भीतर की ऊर्जा का प्रवाह है। तुम्हारी ऊर्जा ही विचारधारा के रूप में क्रियाशील हो रही है। इस विषय में यह चिन्ता मत करना कि यह क्या हो रहा है? क्यों हो रहा है? कैसे ठीक होगा? कब ठीक होगा? क्यों हमारे साथ ऐसा हो रहा है?
आज मैं तुम्हें विशेष ज्ञान देना चाहता हूंं, बहुत ही गंभीर बात है पर गंभीर बात गंभीर परिस्थिति में ही कही जाती है।
आप सब ने गीता को बार-बार पढ़ा है। जगद्गुरु श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान अर्जुन को कब दिया? कृष्ण तो शाश्वत हैं और वे अर्जुन को किसी भी समय ज्ञान दे सकते थे लेकिन उन्होंने कुरुक्षेत्र की रणभूमि में ही अर्जुन को गंभीर ज्ञान दिया और क्यों दिया? क्योंकि उस समय ही अर्जुन के मन में विचारों का झंझावत चल रहा था। कभी वे, अपने आपको आशा के उच्च शिखर पर पाते और कभी अर्जुन निराशा के उच्चतम् स्थिति पर पहुंच जाता। कभी उन्हें लगता कि संग्राम छोड़कर ही भाग जाऊं।
उस समय श्रीकृष्ण ने गुरुत्व भार निभाया और अर्जुन को कहा कि हे अर्जुन! तुम्हें अपने अन्तर्द्वंद्व पर नियन्त्रण कर, केवल संग्राम करना है। क्या निर्णय होगा? कैसा होगा? इस पर विचार मत करो। हां, मैं इतना अवश्य कह सकता हूं कि ‘‘मैं तुम में हूं, तुम मुझमें हो। स्थितप्रज्ञ होकर संग्राम करो।’’
श्रीकृष्ण तो पूर्ण परमेश्वर है, इस धरा पर अधर्म को समाप्त करने के लिये उन्हें किसी और की सहायता की आवश्यकता थोड़े ही थी। फिर भी उन्होंने अर्जुन रूपी शिष्य को इतिहास के उन कठिन क्षणों में ज्ञान दिया और ज्ञान क्या था?
हे अर्जुन! तुम अपने मन के भय का नाश करो। तुम्हारे अन्दर ही इस ब्रह्माण्ड की सारी क्रियाएं गतिशील हैं। तुम्हें ये जो जीवन मिला है, उसका कर्म के द्वारा श्रेष्ठ उपयोग करना है।
गुरु का कार्य शिष्य के मन में, अन्तर्मन में बसे द्वन्द्व, भय का नाश करना है।
कहां उत्पन्न होते हैं निराशा, द्वंद्व, भय, क्रोध, रोष, ईर्ष्या और द्वेष? ये सब बाहर से नहीं आते हैं। हमारे मन में ही आते हैं और कब आते हैं जब निर्मल मन पर अज्ञान का आवरण आ जाता है।
आप शिष्य हैं और आप जानते हैं कि जहां गुरु होते हैं, वहां अज्ञान नहीं रह सकता है।
अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन श्लाकया।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरुवे नमः॥
अर्जुन के अन्तर में भी अज्ञान था और श्रीकृष्ण ने गीता के ज्ञान से, अर्जुन के अज्ञान को समूल नष्ट कर दिया।
आज गंभीर समय है। आप के शहर में तो क्या पूरे विश्व में लॉकडाउन है, तालाबन्दी है। एक अज्ञात शत्रु से हमें खतरा है। कठिन समय में चिन्ता होनी स्वाभाविक है। इस कठिन समय में आपको कुछ कहना चाहता हूं – मेरे मन वे भाव जो मुझमें आशा को प्रज्जवलित करते हैं।
मैं हूं मानव, प्रकृति पुुरुष का साकार रुप…
इस धरा पर जीवन का स्वरूप…
मेरा आयुध है श्रद्धा, विश्वास, आशा का बल…
मेरा आयुध है आत्मबल…
आशा की आभा से प्रदीप्त रहूं मैं…
सदैव ज्ञान की ज्योति से प्रज्जवलित रहूं मैं…
समस्या कठिन है, पर आशा के सहारे इससे अवश्य जीतेंगे। आशा तुम्हारे भीतर है, इसकी एक छोटी सी झलक मैंने निखिल जन्मोत्सव पर देखी है। उस उत्साह को, उस आशा को तीव्र मशाल बनाना। ऐसी लौ बनाना जिससे जो भी तुम्हारे समीप आये वह तुम्हारे समान आशा से भर जाये।
मैं तुमसे अपनी बात कह रहा हूं, व्यास पीठ पर बैठकर उपदेश नहीं दे रहा हूं। मैं इसलिये आपको यह कह पा रहा हूं कि मुझे प्रत्येक निखिल शिष्य की क्षमता का, उसकी शक्ति का ज्ञान है। तुम मुझसे सैकड़ों बार मिलें हो और मैं जानता हूं कि तुम एक नवीन संसार का सृजन कर सकते हो।
धैर्य कठिन समय में ही साथ छोड़ने के लिये तत्पर होता है, तुम तो साधक हो और साधक धैर्य को हर समय अपने साथ रखता है क्योंकि साधना का अर्थ ही है – धैर्य के साथ अपने इष्ट की आराधना। वह आराधना जिससे मन में प्रसन्नता, प्रेम और शांति प्रगट हो और निराशा, द्वंद्व, भय का नाश हो।
लॉकडाउन अज्ञातवास नहीं, एकान्तवास है। जब तुम अपने अन्तर्मन को और अधिक पुष्ट कर सकते हो, उसे संजीवनी प्रदान कर सकते हो। आज अपने इष्ट से, गुरु से मानसिक रूप से पूरी तरह से जुड़ने का जो समय मिला है, उसमें तुम और तुम्हारे इष्ट एकाकार हो जाये, एक प्राण हो जाये।
चिन्ता एक व्याधि है और उसकी औषधि है क्रिया और ध्यान रखना, क्रिया बाहर जाने से अथवा इधर-उधर भागने से ही नहीं होती। जब आप अपनी निखिल चेतना से अन्य जनों को आशान्वित करते हो, अपने से कम समर्थ लोगों के प्रति दयालुता प्रगट करते हो, उन्हें सहयोग देते हो,वह भी क्रिया ही है।
तुम दुर्बल नहीं हो सकते और न होना है, यह गुरु आज्ञा है। सबल और समर्थ बनो, श्रद्धा से आशा का दीप जलाए चलो। फिर नई सुबह होगी, फूल खिलेंगे, इस जीवन में सब रस निखरेंगे…। खुश रहो…।
नन्द किशोर श्रीमाली
My dear disciple,
Divine blessings!
May you be happy always!
This time we have celebrated Nikhil Jayanti with great exuberance from our home. I was delighted to see the snapshots of celebrations sent across by all of you. These joyous pictures prove that even in difficult times your hopes are high and your conviction is strong, in the guiding force of your life, our Gurudev – Nikhil.
Today, I want to tell each of you that you are an embodiment of Nikhil. I always knew that all of you are special and you are different from the crowd. This time when I saw your pictures and videos of celebrating Nikhil Jayanti with fervour amidst lockdown, I am convinced that within each of you Nikhil lives.
I know these are difficult times. The lockdown has been unprecedented in the current times and it has been causing a lot of emotional upheavals in all of you. One moment you are elated and another moment you are distressed and sad.
The fluctuating emotions are actually energy in motion within you, which will influence your thoughts. Feeling sad, low and confused during the lockdown is a result of your inward journey. When we disassociate ourselves from the outside world we pay attention to our inner being. In the true nature of our emotions is revealed to us.
Therefore, you must avoid overanalysing your feelings. Rather, let it flow and observe it quietly. It will help you heal your inner wounds, the dormant pains and reboot you.
In these times of emotional crisis, I am going to impart you with the wisdom and maturity which will help you move ahead and get out of the crisis. You might be wondering why am I talking about wisdom now? In this difficult period? The Guru has an onerous responsibility to guide his disciples towards the right path. Now is the difficult time and the tough times call for tougher lessons.
After all, Gita – the dialogue between Krishna and Arjuna was conducted at Kurukshetra, the battlefield, when Arjuna was at his lowest. His emotional turbulence had clouded his thoughts and he had almost made up his mind to desert the battle.
At such a critical time, Krishna who was the friend, philosopher and guide of Arjuna becomes his Guru and inspires him to perform his duties. Krishna’s advice to Arjuna is to concentrate on doing and not pondering how to do it. He asks Arjuns to quit worrying about the outcome of his actions and do them without any fear, guilt or anger. Such an action which is not tainted by emotions becomes our calling and the work of God.
God Krishna is the almighty who has incarnated on the earth to establish the rule of dharma. Did he need the help of Arjun to perform this? Of course not! Still, he motivated Arjuna to perform his duty and become his ally in the establishment of the dharma.
Because Arjuna was the chosen one. Shri Krishna chose him as his disciple. It is a known fact that when the Guru comes in the life of the disciple he will lead the disciple from the darkness to the light, from ignorance to knowledge and from despair to bliss.
Krishna knew that the conflicting emotions of Arjuna had clouded his decision and vision. Through the knowledge of Gita, Krishna empowered Arjuna to take control of his feelings, understand his calling and get past the despair and pain that was ailing his soul.
The whole of mankind is suffering from pain. It is in agony and it doesn’t know how it can heal its pains. In such a scenario, the Guru steps in and he encourages the disciple to fathom the source of his pain which comes from deep within him.
The Guru ignites the spark of knowledge in the disciple and in that light the disciple knows that the pain and the joy, the blessing and the curse, the happiness and the sorrow that have been ailing him for so long lie in his heart. The first move towards wisdom is to control the emotions that have been gnawing your heart and achieve equilibrium of emotions. With equilibrium equanimity and enlightenment follows.
Today, the whole world is facing an extremely tough situation. Mankind has been locked down as a virus has held the whole world at ransom and we find ourselves in an extremely vulnerable situation.
I am human
In me reside Shiva and Shakti
Life continues through me
My strengths are faith and hope
The force of my will abides by me
May hope guide me,
May wisdom enlighten me, always!
Yes, we are in the midst of a difficult situation but we will conquer it with hope and faith. The hope lies within you and I saw a glimpse of it during Nikhil Jayanti. Today, I am asking you to ignite this flickering flame in a radiant light of hope that guides anyone who comes in your path.
Hope and despair work on the same logic. They are contagious. Positive thoughts are like fuel to the flame of hope. Use it by controlling your emotions and you can lead others to the path of positivity in these times of crisis.
These are my innermost thoughts that I am sharing with you because I have nurtured each of you. I am aware of your strengths. I know that you have the power to change the world. Right now is the time to make that move. All you need to do is to kindle the fire of positivity and passion. The rest will fall in place on its own. Trust me.
Nand Kishore Shrimali